Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हर विद्यालय का अपना बैंड, कला उत्सव भी होगा हर विद्यालय का अपना बैंड, कला उत्सव भी होगा Band And kala utsav madhyamik school

हर विद्यालय का अपना बैंड, कला उत्सव भी होगा

Band And kala utsav madhyamik school 

लखनऊ। प्रदेश में माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके बहुमुखी विकास के लिए नए सत्र 2025-26 में अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां भी बढ़ाई जाएंगी। इसके तहत हर माध्यमिक विद्यालय का अपना बैंड तैयार किया जाएगा। इनकी पहले जिले व फिर राज्य स्तर पर आपस में प्रतियोगिताएं होंगी। इसके विजेता पुरस्कृत भी किए जाएंगे।

Band And kala utsav madhyamik school
Band And kala utsav madhyamik school 

प्रतियोगिता में सहयोग व समन्वय के लिए जिला स्तर पर शिक्षकों को नोडल शिक्षक के रूप में नामित किया जाएगा। इसमें खेल शिक्षक, पीटी शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, स्काउट गाइड व एनसीसी से जुड़े शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि माध्यमिक के विद्यार्थियों में कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विधाओं में विद्यालयों में कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधियों में रुचि रखने वाले कला, संगीत, नृत्य आदि की प्रतियोगिताएं की जाएंगी।

समग्र शिक्षा की संयुक्त निदेशक शांत्वना तिवारी ने सभी डीआईओएस से इसके लिए भी जिला स्तर पर नोडल शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने कहा है कि इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच पढ़ाई के दबाव को कम किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments