NEP पर होगा डीएलएड अंग्रेजी का कोर्स, 2014 के कोर्स में नहीं थी आंगनबाड़ी की परिकल्पना, आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञों की कवायद
D.El.Ed course New Education policy
प्रयागराज । प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और 2974 निजी कॉलेजों में संचालित डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) के अंग्रेजी विषय के पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप नए सिरे से तैयार किया जाएगा। आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) के विशेषज्ञों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य डीएलएड पाठ्यक्रम के दूसरे और चौथे सेमेस्टर में अंग्रेजी विषय पढ़ाया जाता है। इससे पहले 2014 में ईएलटीआई ने ही अंग्रेजी का पाठ्यक्रम विकसित किया था। उस समय डीएलएड को बीटीसी के नाम जाना जाता था। 2014 के बाद से कई नए विषय आ गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण एनईपी 2020 के तहत प्री प्राइमरी कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है जिसका जिक्र पुराने कोर्स में नहीं है।
यही नहीं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की कक्षा एक से तीन तक की किताबें उत्तर प्रदेश की आवश्यकता अनुरूप ढालने के बाद शामिल कर ली गई हैं। वहीं आने वाले समय में आठवीं तक की एनसीईआरटी किताबें भी पढ़ाने की तैयारी है। एनसीईआरटी किताबों का कलेवर और पाठ्यवस्तु अलग है। उसको पढ़ने-पढ़ाने का तरीका, अभ्यास पुस्तिका अलग है।
0 Comments