जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 31 तक करें आवेदन
प्रतापगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय नरायनपुर, जेठवारा में कक्षा नौ और 11 में प्रवेश लेने के लिए आवेदक 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानाचार्य संत सिंह ने बताया कि प्रवेश की परीक्षा तिथि आठ फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए छात्र, छात्रा अथवा अभिभावक विद्यालय में किसी भी कार्य दिवस में हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर सकते हैं। हेल्प डेस्क का फोन नंबर 9450547858, 8887561648 व 8004052718 है।