65 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर 138 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका School Inspection

Imran Khan
By -
0

65 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर 138 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

मिर्जापुर,संवाददाता। मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत संचालित आईवीआरएस प्रणाली के माध्यम से एक से 23 सितंबर तक की गई निगरानी में 65 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले जनपद के 138 परिषदीय विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने जवाब तलब किया है।


साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को छात्रों की न्यूनतम उपस्थिति 80 प्रतिशत होने तक वेतन अवरूद्ध करने के आदेश भी बीएसए ने दिए हैं। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी नोटिस में कहा है कि प्रत्येक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 2025 तक निपुण बनाना है। प्रत्येक माह सीएम डैशबोर्ड पर छात्रों की उपस्थिति और मध्यान्ह की समीक्षा की जाती है। निगरानी के आधार पर जनपद की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। 65 प्रतिशत से कम उपस्थिति के कारण अगस्त माह में भी रैंकिंग खराब हुआ था। यही नहीं बीएसए ने यह भी कहा है कि कम उपस्थिति के चलते निपुण लक्ष्य प्राप्ति में भी अवरोध उत्पन्न हो रहा है। शासन के आदेश प्रत्येक विद्यालय में उपस्थित कम से कम 80 प्रतिशत होने चाहिए। बीएसए ने 138 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों,प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन उपस्थिति में सुधार होने तक अवरूद्ध करने के आदेश दिए हैं। साथ ही बीईओ को अपने स्तर से संबंधित विद्यालयों के कक्षाध्यापकों को नोटिस कर जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि जिस क्लास में नामांकन के सापेक्ष प्रतिदिन 80 प्रतिशत उपस्थिति पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)