यूपी बोर्ड: चार विषयों के कोर्स छोटे होंगे, छात्रों की पढ़ाई का बोझ कम करेंगे एनसीईआरटी विशेषज्ञ
शेष विषयों का संक्षिप्तीकरण यूपी बोर्ड की विषय समिति में शामिल विशेषज्ञ करेंगे। पाठ्यक्रम में कटौती के समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि हाईस्कूल स्तर पर प्रत्येक विषय के पाठ्यक्रम में केवल बहुत आवश्यक आधारभूत जानकारी (ज्ञान) को ही सम्मिलित किया जाएगा।
व्यावसायिक शिक्षा का एक वर्षीय पाठ्यक्रम एनसीएफ के अनुरूप व्यवस्था में यूपी बोर्ड के विद्यार्थी कक्षा नौ में किसी एक और दस में दूसरे विषय का अध्ययन करेगा। अत अब सभी ट्रेड के एक वर्षीय पाठ्यक्रम विकसित करने होंगे। इसके लिए विषय विशेषज्ञ पूर्व से संचालित कक्षा नौ व दस के पाठ्यक्रम को संक्षिप्त एवं एकीकृत करके नए एकवर्षीय पाठ्यक्रम का निर्धारण करेंगे। व्यावसायिक शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए ऐसे ट्रेड्स जो वर्तमान में इंटर स्तर पर ही उपलब्ध हैं, उनके हाईस्कूल स्तर पर भी एक वर्षीय पाठ्यक्रम विकसित किए जाएंगे।
ये होंगे बदलाव
● विषय बढ़ने से छात्रों को दबाव से बचाने के लिए कम करेंगे कोर्स
● अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सोशल का कोर्स एनसीईआरटी से कम होगा
● शेष पाठ्यक्रम का संक्षिप्तीकरण यूपी बोर्ड के विशेषज्ञ करेंगे
● दक्षता आधारित प्रश्नों का अभ्यास मिल सके इसके लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा।
दक्षता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाएंगे
विद्यार्थियों में रटने की प्रवृत्ति कम हो तथा वे किसी विषय में वास्तविक रूप से दक्ष हो एवं अपनी मौलिक सोच और विचार प्रकट कर सके इसके लिए प्रश्नपत्रों में दक्षता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाया जाना प्रस्तावित है। विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर से ही दक्षता आधारित प्रश्नों का अभ्यास मिल सके इसके लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। साथ ही बोर्ड परीक्षा में दक्षता आधारित प्रश्नों के समावेश के लिए बोर्ड के प्रश्न पत्र निर्माताओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।