यूपी : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, देखें प्रेस नोट
यूपी बोर्ड ने जारी किया कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम, हाईस्कूल के सभी और इंटरमीडिएट के 90.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के 11 दिन बाद परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया है। इसमें शामिल हाईस्कूल के सभी अभ्यर्थी सफल हो गए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट के 90.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। यह परिणाम यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर उपलब्ध है।
इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट की परीक्षा 20 जुलाई को प्रदेशभर में 93 केंद्रों पर कराई गई थी। इसके लिए सभी जिलों में मुख्यालयों के जीआईसी को केंद्र बनाया गया था। सुबह की पाली में आठ से 11:15 बजे तक हाईस्कूल की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा के लिए 16,059 बालक और 4,670 बालिकाओं यानी 20,729 ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 1851 अनुपस्थित रहे। इसमें शामिल हुए 14,619 बालक और 4263 बालिका सफल हो गए हैं।
दूसरी पाली में दोपहर दो से 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। उसमें पंजीकृत 23,634 (13,395 बालक और 10,239 बालिका) में से 1350 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सीसीटीवी से निगरानी हुई थी। अब परिणाम आया तो इंटरमीडिएट के 90.82 प्रतिशत बालक और 91.16 प्रतिशत बालिका सफल हुए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर परिणाम जारी किया गया है।