CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

SARKARI RESULT
By -
0
CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

CTET July 2024 Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 7 जुलाई 2024 को आयोजित सीटीईटी 2024 यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 19वें संस्करण का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

इस बार सीटीईटी 2024 का रिजल्ट बहुत खराब रहा है. सीटीईटी परीक्षा में फेल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या पास करने वाले उम्मीदवारों से डेढा है. इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 20 लाख से अधिक फेल रहे हैं. सीबीएसई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा के लिए 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 21 लाख से अधिक उम्मीदवार फेल हुए हैं, वहीं पास यानी पात्र उम्मीदवार (Qualified Candidates) की संख्या 3, 66, 279 है.

 CTET July 2024: डायरेक्ट लिंक


पेपर 1 में 5 लाख से अधिक फेल

सीबीएसई बोर्ड ने सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा परिणाम के पब्लिक नोटिस में यह जानकारी दी है कि इस साल सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 30 हजार 065 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, लेकिन 3 लाख 66 हजार 279 ही उम्मीदवार पास हुए हैं. सीबीएसई सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा के लिए 8, 30, 242 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, लेकिन 6,78,707 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में भाग लिया. सीटीईटी पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1 लाख 27 हजार 159 है. वहीं 551,548 उम्मीदवार फेल हुए हैं.

पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

आंकड़ों के अनुसार सीटीईटी पेपर 2 के लिए 16, 99,823 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 14 लाख 7 हजार, 332 ने परीक्षा दी. सीटीईटी पेपर 2 में मात्र 2,39,120 उम्मीदवार ही पास रहे हैं, जबकि फेल उम्मीदवारों की संख्या 11,68,212 है . जो उम्मीदवार सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीटीईटी 2024 रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवारों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे.


साल में दो बार परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. एक बार जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर में. यह परीक्षा भारत में शिक्षकों की पात्रता की जांच के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में दो पेप होते हैं. पेपर 1 कक्षा 1 से 5वीं का शिक्षक और पेपर II कक्षा 6-8वीं का शिक्षक बनने के लिए दिया जाता है.सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न सरकारी स्कूलों में संबंधित कक्षाओं के लिए शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)