Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

80 हजार छात्रवृत्ति पाने की रेस में 24073 मेधावी inspire scholarship

80 हजार छात्रवृत्ति पाने की रेस में 24073 मेधावी

● यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 436 अंक पाने वाले कर सकेंगे आवेदन

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड से 2024 में इंटर विज्ञान वर्ग की परीक्षा 436/500 (87.20 प्रतिशत) या अधिक अंकों से पास करने वाले 24073 मेधावी छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार रुपये की ड्रीम स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं।


विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर योजना के तहत छात्रवृत्ति उन्हीं मेधावियों को मिलेगी जिन्होंने बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स (उदाहरण के तौर पर गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान आदि) में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो। पोर्टल शुरू होने पर वेबसाइट www.online. inspire. gov. in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न होने वाले एलिजिबिलिटी या एडवाइजरी नोट को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments