ऑनलाइन उपस्थिति दीजिए मांगों पर शासन करेगा विचार, महानिदेशक ने शिक्षक संगठनों से की वार्ता Online Attendence

ऑनलाइन उपस्थिति दीजिए मांगों पर शासन करेगा विचार, महानिदेशक ने शिक्षक संगठनों से की वार्ता

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/

बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में अपनी मांगो पर अड़े शिक्षक जहां ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सोमवार को शिक्षक संगठनों से वार्ता कर स्पष्ट किया कि पहले शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराएं उसके बाद जो मांगे हैं उन पर शासन विचार करेगा।



वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा, सुरेश जायसवाल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा, महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या और प्राथमिक शिक्षक़ संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने शिक्षा महनिदेशक से वार्ता की। इस दौरान महानिदेशक ने कहा

शिक्षकों की जो मांगे हैं उनपर शासन विचार करेगा लेकिन पहले वह ऑनलाइन उपस्थिति देना शुरू करें।

भाजपा एमएलसी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भाजपा के एमएलसी देवेंद्र सिंह ने शिक्षकों के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में यह भी बता दिया कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की हार क्यों हुई। उन्होंने शिक्षको के योगदानों का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए डिजिटल हाजिरी के आदेश को वापस लेने की मांग की है।

Post a Comment

أحدث أقدم