बीएसए स्तर के तीन अधिकारियों के तबादले BSA TRANSFER

बीएसए स्तर के तीन अधिकारियों के तबादले

Three BSA level officers transferred
लखनऊ। शासन ने गुरुवार को बीएसए स्तर के तीन अधिकारियों के तबादले कर दिए। हरदोई के बीएसए रतन कीर्ति को एमडीए, लखनऊ में सहायक उप निदेशक बनाया गया है। बांदा के बीएसए विपिन कुमार को समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना कार्यालय में विशेषज्ञ बनाया है। वहीं प्रयागराज के एसोसिएट प्रोफेसर अव्यक्त राम तिवारी को बांदा का बीएसए बनाया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم