Highlights
- UP B.Ed JEE का Admit Card जारी
- 09 जून को होगी परिक्षा
- आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- 2.20 लाख से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल
इतने उमीदवार होंगे परिक्षा में शामिल
UP B.Ed Admit Card 2024रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश बीएड जेईई 2024 परीक्षा राज्य के 51 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 9 जून को होगी। बता दें कि इसमें 2.20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। एडमिट कार्ड पर आपका नाम, रोल नंबर, अभ्यर्थी की फोटो/अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, वर्ग, परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का पता जैसी जानकारी दी होगी।
इस दिन घोषित होंगे रिजल्ट
UP B.Ed Admit Card 2024परीक्षा के नतीजे 30 जून 2024 को घोषित किए जा सकते हैं। स्कोर कार्ड में उम्मीदवार की रैंक, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक, श्रेणी रैंक, अंतिम स्कोर, पेपर 1 और पेपर 2 में सही और गलत उत्तर, पेपर वाइज कुल प्राप्त अंक आदि जानकारी होगी। स्कोरकार्ड में यह भी बताया जाएगा की उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड (UP B.Ed Admit Card 2024) में भाग लेने के लिए योग्य है या नहीं। यूपी बीएड जेईई 2024 के परिणाम आने के बाद सफल उम्मीदवारों को बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें UP B.ed का Admit Card
चरण 1 : एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://cdn3.digialm.com/per/g21 पर जाएं।
चरण 2 : अब होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 : फिर उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
चरण 4 : इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन बटन पर क्लिक करें
चरण 5 : अब सामने यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड आ जाएगा।
चरण 6 : इसके बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें।
चरण 7 : अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।