बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/
बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
लखनऊ। प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में खेल संस्कृति का विकास करने व राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल (एसएफएस) कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत नए सत्र में विद्यालयों, छात्रों, खेल शिक्षकों आदि का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
राज्य परियोजना निदेशालय ने सभी डीआईओएस व बीएसए को सूचित किया है कि खेल सुविधाओं के प्रसार व छात्रों के शारीरिक-मानसिक विकास के लिए पीपीपी के अंतर्गत डीपीएस टेक मैनेजमेंट के साथ एमओयू किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए सभी संबंधित अपना पंजीकरण कराएं। सभी संबंधित अधिकारी इसके लिए अपने यहां प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी करें।