परिषदीय, माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी खेलकूद का करेंगे संयुक्त अभ्यास
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/
बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
प्रतापगढ़। परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। विद्यालय के बेहतर खिलाड़ियों को दो खेलों में दक्ष बनाने के साथ उनका ब्योरा पोर्टल अपलोड किया जाएगा। जिले में 2264 परिषदीय और 667 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। दोनों विद्यालयों के बेहतर खिलाड़ियों को संयुक्त अभ्यास कराया जाएगा। बेहतर खिलाड़ियों का ब्योरा स्पोर्ट्स फॉर स्कूल पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। खिलाड़ियों का नाम, उनके प्रशिक्षक, स्पोर्ट्स किट, खेलकूद की सुविधा आदि से जुड़ी से जानकारी दर्ज की जाएगी।पोर्टल उन्हीं खिलाड़ियों का नाम अंकित होगा जो खेलने में बेहतर होंगे। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्यों को विद्यार्थियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। जुलाई माह में खिलाड़ियों का विवरण कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। हालांकि अब विद्यालयों के विद्यार्थियों को खेल में प्रतिभाग कराया जाता था। मगर, उनको किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती थी। केवल प्रशिक्षण देकर कोरम पूरा कर लिया जाता था।