बीएड : कल सूबे के 470 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा UP B.ED ENTRANCE EXAM 2024

SARKARI RESULT
By -
0
बीएड : कल सूबे के 470 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश में बनाए गए 470 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा का रविवार को आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रदेश के 51 जिलों में डेरा डाल लिया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन के साथ बैठकें कर परीक्षा को लेकर समन्वय स्थापित कर लिया गया है। वहीं, शुक्रवार को

विश्वविद्यालय में परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है।



बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को लगातार दूसरी बार प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। परीक्षा नौ जून (रविवार) को दो पाली सुबह नौ से 12 बजे तक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होने जा रही है, जिसमें प्रदेश के 2,23,384 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा राज्य

के 51 जिलों में बनाए गए 470 केंद्रों पर होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय से भेजी गई 51 टीमों ने अपने-अपने आवंटित जनपदों में डेरा डाल लिया है। साथ ही परीक्षा को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित कर लिया गया है। यह टीमें परीक्षा संपन्न कराने के बाद ही वापस लौटेंगी। सभी अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपने-अपने प्रवेश

पत्र भी डाउनलोड कर लिए हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अलग से एक कंट्रोल रूम बना दिया गया है। इस कंट्रोल रूम के जरिये प्रदेश में बनाए गए सभी केंद्रों की निगरानी की जाएगी। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां सुचारू रूप से जारी हैं। परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी जिलों के स्थानीय प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)