बेहतर ढंग से लागू किया जाएगा स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम
लखनऊः माध्यमिक और परिषदीय स्कूलों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। अब इसे बेहतर ढंग से लागू कराने के लिए सभी विद्यालयों में ऐसे छात्र-छात्राएं जो अच्छे खिलाड़ी हैं उनका ब्योरा और प्रशिक्षकों व खेल सुविधाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी आनलाइन उपलब्ध रहेगी। वेब पोर्टल https://sspup.in पर सभी विद्यालय जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी विद्यालयों का इस वेब पोर्टल पर ब्योरा अपलोड कराएं। माध्यमिक शिक्षा विभाग और डीपीएस टेक मैनेजमेंट सिस्टम
प्राइवेट लिमिटेड के बीच इसे लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया है। सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) माडल पर इसे वेब पोर्टल को चलाया जाएगा और इसके माध्यम से अच्छी खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी। उन्हें पोषण में सहयोग, प्रशिक्षक तथा खिलाड़ियों की क्षमता विकास में मदद मिलेगी। इस वेब पोर्टल पर छह श्रेणियों में पंजीकरण करना होगा। सभी माध्यमिक व परिषदीय स्कूलों, खिलाड़ी छात्र-छात्राओं, खेल प्रशिक्षकों, खेल उपकरणों, खेल टीमों का पंजीकरण कराया होगा और अन्य साझा कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। फिलहाल अच्छे खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेंगी। राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा पदक खिलाड़ी जीतकर यूपी का मान बढ़ाएंगे।