कक्षा एक-दो की एनसीईआरटी की किताबें पहुंचने लगीं NCERT BOOK IN BASIC.EDUCATION

SARKARI RESULT
By -
0
कक्षा एक-दो की एनसीईआरटी की किताबें पहुंचने लगीं

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चों को निशुल्क वितरित करने के लिए एनसीईआरटी किताबें आने लगी हैं। खासतौर से उत्तर प्रदेश के संदर्भ में तैयार इन किताबों का वितरण 28 जून से बच्चों के आने पर होगा।


बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार, आनंदमय गणित-2 की 3700, मृदंग-2 की 3493 और सारंगी-1 की 22500 पुस्तकें आ चुकी हैं। जुलाई के प्रथम सप्ताह तक सभी पुस्तकें बच्चों के हाथ में पहुंच जाएंगी।

इसके अलावा परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए प्रिंट रिच मैटेरियल भी आए हैं। पोस्टर के रूप में यह शिक्षण सामग्री हिंदी और गणित विषय से संबंधित है। इस पर चित्र व कविताओं के साथ अन्य जानकारी रोचक तरीके से दी गई है। बच्चों को समूह में बांटकर शिक्षण किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय को 112 पोस्टर मिलेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)