डीएलएड की स्क्रूटनी का परिणाम जारी, 164 उत्तीर्ण D.El.Ed Examination

SARKARI RESULT
By -
0
डीएलएड की स्क्रूटनी का परिणाम जारी, 164 उत्तीर्ण

प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने बुधवार को डीएलएड (बीटीसी) की स्क्रूटनी का परिणाम जारी कर दिया है। स्क्रूटनी के बाद 164 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं, एनटीटी व सीटी नर्सरी के 86 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।



राज्य विज्ञान संस्थान में पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के बाद परिणाम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि डीएलएड 2017 से 2022 तक के कई सेमेस्टर के 8762 अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। यह सभी अभ्यर्थी फेल हो गए थे। स्क्रूटनी के बाद कई के अंकों में अंतर हुआ, लेकिन वह सभी उत्तीर्ण नहीं हो
सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)