1471 टैबलेट के लिए आए सिमकार्ड, बीईओ को सौंपे गए सिम 20 से 25 जून तक शिक्षकों तक पहुंचेंगे
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें/
बेसिक शिक्षा विभाग की एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /
ज्ञानपुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में एक जुलाई से सारी व्यवस्थाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। 1471 टैबलेट के लिए आए सीयूजी सिमकार्ड खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं। 20 से 25 जून तक इसको शिक्षकों तक पहुंचाया जाना है। इससे बच्चों की हाजिरी, मध्याह्न भोजन संग अन्य
गतिविधियां ऑनलाइन कर दी जाएंगी। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों, शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर मध्याह्न भोजन योजना की प्रगति आदि सबकुछ ऑनलाइन होने लगी है। इसके लिए शासन ने विद्यालयों में शिक्षकों के लिए टैबलेट की व्यवस्था की। सितंबर-अक्तूबर में आने वाला टैबलेट दिसंबर 2023 में आया।
ब्लॉक संसाधन केंद्रों के माध्यम से 1471 हेडमास्टर और सहायक अध्यापकों को टैबलेट दिया गया, लेकिन सिमकार्ड न होने से शिक्षकों को काफी दिक्कतें हो रही थीं। कुछ शिक्षकों ने अपने मोबाइल के सिम से टैबलेट का प्रयोग करना शुरू कर दिया, लेकिन अधिकतर शोपीस
बनकर रह गए। शिक्षक संगठनों की मांग एवं समस्या को देखते हुए शासन ने टैबलेट संग सिमकार्ड देने का निर्णय लिया।
जिले में आए सिमकार्ड को सभी छह खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिया गया। अभी ग्रीष्म अवकाश चल रहा है। विद्यालय खुलने से पहले शिक्षा विभाग ने सिमकार्ड को वरिष्ठ शिक्षक एवं हेडमास्टर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सिमकार्ड का वितरण कर दिया गया
है। एक जुलाई से पहले 1471 शिक्षकों तक सिमकार्ड पहुंचाया जाना है। वैसे तो सभी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी हो रही है, लेकिन टैबलेट से इसमें सुधार आएगा। एक जुलाई से शत प्रतिशत इसको प्रभावी बनाया जाएगा।