SSC : कर्मचारी चयन आयोग जून में कराएगा तीन भर्ती परीक्षाएं
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जून में तीन भर्ती परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव परिणाम आने के अगले दिन से ही जूनियर इंजीनियर भर्ती की परीक्षा शुरू हो जाएगी। इसका प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य परीक्षाओं का प्रवेश पत्र कुछ दिनों बाद जारी होगा। यह परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और केंद्रों का चयन किया जा रहा है।
केंद्र सरकार के विभागों में जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 28 मार्च 2024 को जारी किया गया था। इन पदों के लिए 18 अप्रैल तक आवेदन लिया गया था। सेलेक्शन पोस्ट-12 की भर्ती का विज्ञापन 26 फरवरी को जारी किया गया था। इस भर्ती के जरिये केंद्र के विभागों में हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएट तक के 2049 पदों पर चयन होगा।
सेंट्रल आई पुलिस बल (सीएपीएफ) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4187 पदों की भर्ती का विज्ञापन चार मार्च 2024 को आया था।