Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

School Security हाईकोर्ट के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था के आकलन की कवायद हुई तेज

हाईकोर्ट के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था के आकलन की कवायद हुई तेज

लखनऊ। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर न्यायालय के निर्देश पर विभाग ने कवायद तेज कर दी है। विभाग ने सभी डीआईओएस से जिला स्तर पर स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर इसकी न्यायालय के आदेश समीक्षा करने पर माध्यमिक शिक्षा में कवायद तेज के निर्देश दिए हैं।




विभाग ने कहा है कि इन बैठक के जरिये विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जाए। गैर संरचनात्मक सुरक्षा उपाय के तहत विद्यालयों के फर्नीचर, अलमारी, ब्लैक बोर्ड, सीलिंग फैन आदि के गिरने की आशंका न रहे, इसके लिए जरूरी निरीक्षण कर लिया जाए।


 प्रयोगशाला में रखे रसायन व अन्य ज्वलनशील पदार्थ का रखरखाव भी ठीक से किया जाए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इसके लिए पूर्व में हुई बैठक के अनुसार एक प्रारूप जारी करते हुए सभी जिलों से सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी भी मांगी है।

Post a Comment

0 Comments