Homework On WhatsApp Group व्हाट्सएप ग्रुप पर रोज बच्चों को दिया जाएगा होमवर्क

व्हाट्सएप ग्रुप पर रोज बच्चों को दिया जाएगा होमवर्क

गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों में 18 मई से गर्मी की छुट्टियां हो जाएंगी। 15 जून तक विद्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है, जो निजी स्कूलों की तर्ज पर अपने विद्यालयों के बच्चों को भी रोजाना होमवर्क देंगे और अगले उसे अगले दिन चेक भी करेंगे। इससे बच्चे गर्मी की छुट्टियों में भी पढ़ाई लिखाई से जुड़े रहेंगे।



बेसिक शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों का व्हाट्सएप नंबर एकत्र करके ग्रुप बनाया जा रहा है। इस ग्रुप का संचालन संबंधित विद्यालय

के शिक्षक करेंगे। शिक्षक ग्रुप में ही बच्चों को होमवर्क देंगे और अगले दिन उसे चेक करेंगे। उन्हें बताया जाएगा कि इसमें बच्चों की एक्टिविटी भी देखी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप से बच्चों के अभिभावकों को जोड़कर गर्मी की छुट्टी के दौरान उन्हें होमवर्क दिया जाएगा। इससे वह पढ़ाई से जुड़े रहेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم