CLAT 2025 |
अधिसूचना के मुताबिक क्लैट 2025 एग्जाम का आयोजन 1 दिसंबर 2024 दिन रविवार को किया जाएगा। एग्जाम की टाइमिंग दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रहेगा। अन्य डिटेल जैसे एप्लीकेशन, सिलेबस एवं कॉउंसलिंग के लिए डेट्स की जानकारी जल्द ही जारी की जाएंगी।
कब शुरू हो सकते हैं आवेदन
अभी तक कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए आवेदन तिथियों को घोषित नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह में शुरू हो सकती है। आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
![]() |
CLAT |
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
- क्लैट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको क्लैट 2025 लिंक पर क्लिक करने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- पंजीकरण होने के बाद उम्मीदवार अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- अभ्यर्थी भविष्य के सन्दर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अवश्य निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
पिछले वर्ष के मुताबिक क्लैट के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 4000 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग एवं बीपीएल कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को 3500 रुपये जमा करना होगा। इस एग्जाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।