ग्रीष्मकालीन अवकाश में परिषदीय विद्यालयों को खोलना अव्यवहारिक : शिक्षक संघ Basic Education Department

ग्रीष्मकालीन अवकाश में परिषदीय विद्यालयों को खोलना अव्यवहारिक : शिक्षक संघ

 बरेली। भीषण गर्मी में परिषदीय विद्यालयों में पर्यावरण सप्ताह मनाने के निर्देश का प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है। शिक्षकों का कहना है कि पूर्व घोषित अवकाश में अधिकांश लोग बाहर जा चुके हैं। ऐसे में इस निर्देश को तत्काल निरस्त किया जाए।

शासन स्तर से पांच से 11 जून तक पर्यावरण सप्ताह मनाने के निर्देश दिए हैं। इसमें विद्यालय में विद्यार्थियों से विभिन्न गतिविधियां और प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के इस आदेश को शिक्षक संघ ने अव्यवहारिक बताया है। जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि वर्तमान में विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। विद्यार्थी और शिक्षक पूर्व घोषित अवकाश में अपने परिजनों के घर जा चुके है। साथ ही भीषण गर्मी का प्रकोप भी जारी है। उन्होंने मांग की है कि इस अव्यवहारिक आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। संगठन की प्रदेश स्तरीय कमेटी ने इस मांग से जुड़ा सचिव को पत्र भी भेजा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post