UP Board: मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान गायब रहे 500 से ज्यादा परीक्षक
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पांच केन्द्रों पर मूल्यांकन हुआ।
लखनऊ में लगभग पांच लाख उत्तर पुस्तिकाएं जाचीं जानी है। पहले दिन 31 हजार कापियों का मूल्यांकन किया गया। हालांकि पहले दिन 500 से अधिक परीक्षक गायब रहे। वहीं बता दें पूरे राज्य में पहले दिन कुल 3,01,17,723 उत्तरपुस्तिकाओं में 9,54,994 उत्तर पुस्तिकाओं का ही मूल्यांकन हुआ है।
लखनऊ में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज, राजकीय विद्यालय गोमती नगर, राजकीय विद्यालय विकास एवं राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद समेत पांच केन्द्र बनाए गए हैं। पहले दिन 31 हजार कॉपियों की जांच की गई और 1654 परीक्षक उपस्थित रहे। कई केन्द्रों पर परीक्षक काफी देर से भी पंहुचे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने दो मूल्यांकन केन्द्रों राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज और हुसैनाबाद इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
मूल्यांकन केन्द्र पर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है, हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में एक परीक्षक के पास मोबाइल मिला। जिसको लेकर परीक्षको डीआईओएस ने सख्त चेतावनी दी। परीक्षक ने स्पष्टीकरण दिया कि मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहे थे सिर्फ अपने पास रखे गए थे। राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी अनुपस्थित शिक्षको को वेतन रोका जाएगा।
साथ ही मूल्यांकन केन्द्र में मोबाइल नहीं ले जाने के आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। पहले दिन सभी परीक्षा केन्द्रों पर हेडमास्टर ने सैम्पल कॉपी जांचने व अन्य सावधानी बरते जाने के विषय में जानकारी दी जिसके बाद मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ।
बता दें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, ने 09 मार्च, 2024 को यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं हाई स्कूल और यूपीएमएसपी कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा को समाप्त कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित होने की संभावना है। यानी परिणाम 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच जारी हो सकते हैं। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।
इस साल 10वीं परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 एग्जामिनर और कक्षा 12वीं की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए 52,295 एग्जामिनर्स की नियुक्ति की गई है। ऐसे में देखा जाए तो उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 3.01 करोड़ और एग्जामिनर की संख्या 1,47,097 है।