UP BEd Entrance Exam 2024 UP बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 7 अप्रैल तक आवेदन का मौका, जानें कब होगा एग्जाम

UP बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 7 अप्रैल तक आवेदन का मौका, जानें कब होगा एग्जाम

UP BEd Entrance Exam 2024 : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए अब बिना लेट फीस के 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जबकि लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक किया जा सकता है.

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 24 अप्रैल को होगी. बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये है. लेट फीस के साथ यह 2000 रुपये है. वहीं यूपी के एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. लेट फीस के साथ यह 1000 रुपये है. यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर करना है.

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता

सामाजिक विज्ञान/विज्ञान/ मानविकी वर्ग में सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंकों से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. बीई/बीटेक में गणित और विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों को 55 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को सिर्फ पास होना चाहिए. उनके लिए न्यूनतम अंकों की कोई बाध्यता नहीं है.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते समय कोई परेशानी आती है तो इसके लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उम्मीदवार 0510-2441144, 9151019693, या 9151019691 पर कॉल कर सकते हैं. बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी डिटेल्स जानकारी के लिए उम्मीदवार सूचना बुलेटिन देख सकते हैं.

Post a Comment

أحدث أقدم