inflation relief increased by 4% पेंशनरों को भी होली का तोहफा, 4% बढ़ी महंगाई राहत

पेंशनरों को भी होली का तोहफा, 4% बढ़ी महंगाई राहत

Holi gift to pensioners too, inflation relief increased by 4%

लखनऊ। राज्य कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देने के बाद पेंशनरों को भी महंगाई राहत देने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी के साथ पेंशनरों का महंगाई राहत 46% से बढ़कर 50% हो गया है। ये आदेश एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगा। जनवरी, फरवरी का एरियर भी पेंशनरों को मिलेगा। विशेष सचिव नील रतन कुमार ने शुक्रवार देर शाम इसका आदेश जारी कर दिया।

inflation relief increased by 4%
inflation relief increased by 4%

महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ करीब 12 लाख पेंशनरों को मिलेगा। ये आदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्थानीय निगमों पर लागू नहीं होगा। उनके लिए संबंधित विभाग अलग से आदेश जारी करेंगे। ये आदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत आने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों पर भी लागू होगा

Post a Comment

أحدث أقدم