transfer of nine PPS officers यूपी सिपाही भर्ती से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, प्रोन्नति बोर्ड की ASP समेत नौ PPS अफसरों का तबादला

Study Adda
By -
0
यूपी सिपाही भर्ती से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, प्रोन्नति बोर्ड की ASP समेत नौ PPS अफसरों का तबादला
Big reshuffle in police department before recruitment of UP constable, transfer of nine PPS officers including ASP of Promotion Board

यूपी में बड़े पैमाने पर 17 और 18 फरवरी को होने वाली सिपाही भर्ती से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की एएसपी समेत नौ अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है।


तबादले की खबर के बाद अन्य पुलिस अफसरों और कर्मियों में खलबली मच गई है। पुलिस मुख्यालय से सभी नौ पीपीएस अफसरों के तबादले का आदेश भी जारी कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे को लखनऊ का अपर पुलस उपायुक्त बनाया गया है।

जबकि भदोही एएसपी रहे राजेश कुमार भारतीय को कासगंज एएसपी, बरेली एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह को भदोही एएसपी, आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के स्टाफ आफीसर रहे राघवेंद्र सिंह को लखनऊ अपर पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज जोन के एएसपी ट्रैफिक प्रवीन सिंह चौहान को प्रयागराज की 04वीं वाहिनी पीएसी में एएसपी, आजमगढ़ ट्रैफिक एएसपी संजय कुमार को गोरखपुर ट्रैफिक एएसपी, वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के स्टाफ आफीसर विवेक त्रिपाठी को आजमगढ़ का ट्रैफिक एएसपी, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अपर पुलिस अधीक्षक रहीं श्रीमती रश्मि रानी को लखनऊ मुख्यालय में एएसपी और अभिसूचना मुख्यालय में तैनात एएसपी श्रीमती मोनिका चड्डा को पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड में नया एएसपी बनाया गया है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)