Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Training for better English education परिषदीय शिक्षकों को अंग्रेजी की बेहतर शिक्षा का प्रशिक्षण

परिषदीय शिक्षकों को अंग्रेजी की बेहतर शिक्षा का प्रशिक्षण

Training for better English education to council teachers


बसखारी (अंबेडकरनगर)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर में चल रहे अंग्रेजी सीखने व बोलने ( उच्च प्राथमिक स्तर) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया। डायट प्राचार्य ब्रजेश उपाध्याय की मौजूदगी में प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

Training for better English education
Training for better English education


प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 100 के सापेक्ष कुल 90 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रशिक्षणर्थियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण बहुत ही लाभदायक रहा। प्रशिक्षणर्थियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण फिर होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक शिक्षक सीख सकें। एआरपी अमरनाथ शर्मा, अरूण कुमार सिंह, मोहम्मद कासिम ,इरशाद, त्रिशूलधारी ,राम निहाल वर्मा ने यह प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता शुचि राय ,दिनेश कुमार मौर्य,श्याम बिंद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments