Bihar teacher appointment बिहार शिक्षक नियुक्ति पर आया बड़ा अपडेट, तीसरे चरण में होगी 86,474 पदों पर बहाली; मार्च में परीक्षा

Study Adda
By -
0

बिहार शिक्षक नियुक्ति पर आया बड़ा अपडेट, तीसरे चरण में होगी 86,474 पदों पर बहाली; मार्च में परीक्षा

Big update on Bihar teacher appointment, 86,474 posts will be reinstated in the third phase; exam in march

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा तीसरे चरण में 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें सबसे अधिक 28 हजार 26 पद प्राथमिक शिक्षकों के हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दी है।


तीसरे चरण की नियुक्ति के लिए आयोग के द्वारा अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। मार्च में इसकी परीक्षा होनी है। इसको लेकर पदों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा अभी नहीं भेजी गयी थी। जिलों से विषय और कक्षावार पदों का रोस्टर क्लियर प्राप्त होने के बाद विभाग ने इसकी सूची सामान्य प्रशासन को भेजी है। नये वित्तीय वर्ष के शुरुआत में ही अप्रैल में इन शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। मालूम हो कि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति अगस्त, 2024 में होने की घोषणा भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक कर चुके हैं।

किस कक्षा के कितने पद :
एक से पांच : 28,026.
छह से आठ : 19,057.
नौ से दस : 17,018.
11 से 12 : 22,373.

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
- बिहार शिक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना खोजने के लिए "भर्ती" या "लेटेस्ट घोषणाएं" शीर्षक वाले सेक्शन पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म को भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें।
- ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)