UP Police Constable: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रिटिन एग्जाम की तारीख, ये रहा पूरा शेड्यूल

Study Adda
By -
0
UP Police Constable: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रिटिन एग्जाम की तारीख, ये रहा पूरा शेड्यूल

UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबलों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 27 दिसंबर से 16 जनवरी 2024 तक खुली थी. आवेदन फॉर्म की फीस एडजस्टमेंट और करेक्शन विंडों की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2024 थी.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का टारगेट इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 60,244 कांस्टेबल पदों को भरने का है. इनमें से 24102 वैकेंसी रिजर्व, 6024 आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी (ईडब्ल्यूएस), 16264 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 12650 अनुसूचित जाति (एससी) और 1204 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए हैं.

Exam Pattern
परीक्षा में 150 मल्टिपल चॉइस के सवाल होंगे, जो कुल मिलाकर 300 नंबर के होंगे. परीक्षा दो घंटे तक चलेगी और चार सेक्शन को कवर करेगी. जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, क्वांटिटेटिव और मेंटल एबिलिटी, और मेंटल एप्टिट्यूड, इंटेलिजेंस क्लोटेंट और लॉजिकल रीजनिंग. नंबर सिस्टम के मुताबिक कैंडिडेट्स को हर सही जवाब के लिए दो नंबर मिलेंगे.

UP Police सिलेक्शन प्रोसेस
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद पीईटी/ पीएसटी और फिर उसके बाद डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन होगा. फिर आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा.

एडमिट कार्ड जारी होने की फाइनल डेट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस एग्जाम के एडमिट कार्ड 3 - 4 दिन पहले यानी 13 फरवरी को वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं. इसके लिए अभ्यार्थी यूपी पुलिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)