Special Identification Card "Opportunity" बेसिक शिक्षा के विद्यार्थियों को मिलेगा विशेष पहचान कार्ड "अवसर

Study Adda
By -
0
बेसिक शिक्षा के विद्यार्थियों को मिलेगा विशेष पहचान कार्ड "अवसर"

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक विद्यालय के बच्चों को नए सत्र 2024-25 से विशेष पहचान कार्ड एक्रूय्ड वेरीफाइड स्टूडेंट एचीवमेंट रिकॉर्ड (अवसर) देने की तैयारी शुरू हो गई है। आधार कार्ड की तर्ज पर दिए जाने वाले इस विशेष पहचान कार्ड के माध्यम से छात्र का डिजिटल खाता खोला जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं का पूरा शैक्षणिक रिकॉर्ड होगा। 

प्रदेश में विद्यार्थियों को यूनिक आईडी देने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में केंद्र की ओर से भी वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी की प्रक्रिया शुरू की गई है। अब प्रदेश में इन दोनों को मिलाकर विद्यार्थी को एक यूनिक कार्ड देने की कवायद शुरू हुई है। इसका उद्देश्य है कि विद्यार्थी जब प्रवेश करें, उसी समय उसका पूरा डाटा लेकर यह आईडी बनाई जाए। यह आईडी आधार कार्ड से लिंक होगी। इससे विद्यार्थी या उसके अभिभावक को डीबीटी आदि से दिए जाने वाला सीधे खाते में पहुंच जाएगा। वहीं, साल दर साल विद्यार्थी का शैक्षिक रिकॉर्ड भी इसी डिजिटल खाते में अपलोड कर दिया जाएगा।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)