Promotion and mutual transfer of basic teachers बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति व परस्पर तबादले इसी माह

बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति व परस्पर तबादले इसी माह

Promotion and mutual transfer of basic teachers this month



लखनऊ। शासन ने बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति और जिले के अंदर व दूसरे जिले में परस्पर तबादले का आदेश जारी कर दिया है। जनवरी में इन दोनों प्रक्रियाओं से 40 हजार से अधिक शिक्षक लाभान्वित होंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के अनुसार पदोन्नति प्रक्रिया अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के अनुसार होगी। ऑनलाइन स्कूल आवंटन छह जनवरी से होंगे। इसमें 20 से 25 हजार शिक्षक शामिल हो सकते हैं। परस्पर तबादलों की रिलीविंग व ज्वॉइनिंग 11 से 13 जनवरी के बीच होगी। जिले के अंद 20 हजार 752 और दूसरे जिले के तबादले में लगभग 2000 शिक्षक शामिल हैं।


  • छह जनवरी से पदोन्नति के अनुसार विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया
  • 11 से 13 जनवरी तक परस्पर तबादले के लिए रिलीविंग-ज्वॉइनिंग




Post a Comment

أحدث أقدم