Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Pramotion Of Teachers राजकीय शिक्षकों को मिले पदोन्नति महिला शिक्षिकों की हो नियुक्ति, राजकीय शिक्षक संघ महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मिला

राजकीय शिक्षकों को मिले पदोन्नति महिला शिक्षिकों की हो नियुक्ति, राजकीय शिक्षक संघ महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मिला

Government teachers should get promotion, women teachers should be appointed, Government Teachers Association met the Director General of School Education

लखनऊ। राजकीय शिक्षक संघ ने प्रदेश में माध्यमिक विद्यालयों में गत 14-15 साल से एलटी को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति न होने पर नाराजगी जताई है। इससे पदोन्नति के 90 फीसदी पद खाली हैं। वहीं एलटी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची भी नहीं जारी की गई है। राजकीय शिक्षक संघ ने इन मुद्दों पर जल्द निर्णय कराने की मांग की है।



संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मिला। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने कहा कि राजकीय शिक्षकों एलटी व प्रवक्ता को नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी पद पर भी पदोन्नति नहीं की गई है। इसी तरह प्रधानाचार्य क्लास-2 के पद पर भी पदोन्नति कई साल से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कई राजकीय विद्यालय प्रवक्ता विहीन हैं। इसके कारण यहां पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुरुष विद्यालयों में महिला शिक्षक नियुक्त हैं। इन जिलों में महिला विद्यालयों में पद खाली हैं, वहां छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के संबद्ध करने पर रोक लगी है, इसके बाद भी कई डीआईओएस अभी भी शिक्षकों को संबद्ध किए हैं। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महामंत्री सत्य शंकर मिश्रा आदि शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments