PM Modi ने छात्रों को दिए ये 10 मंत्र, पढ़ाई के बीच खेलें भी, पूरी लें नींद, ये बिल्कुल भी न करें
‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम का आयोजन आज, 29 जनवरी 2024 को दिल्ली के आईटीओ स्थित भारत मंडपम में किया जा रहा है. यह परीक्षा पे चर्चा का सातंवा संस्करण आयोजित किया जा रहा है.
बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के स्कूल एवं साक्षरता विभाग की ओर से किया जाता है. कोरोना काल में कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था. पिछली बार कार्यक्रम के लिए 38 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे.
PM Modi ने क्या दिए टिप्स?
- बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच खेलना भी जरूरी है. साथ ही पर्याप्त नींद जरूर लें. स्वस्थ रहने के लिए ये बहुत ही जरूरी है.
- मोबाइल पर रील न देखें. इसमें समय बर्बाद होता है. परीक्षा के समय देर रात तक पढ़ाई नहीं करनी चाहिए. इससे तनाव बढ़ता है.
- परीक्षा के समय खानपान पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए. आहार संतुलन लेना चाहिए और रोजाना योग करना चाहिए. इससे तनाव नहीं होता है.
- परीक्षा के समय सबसे पहले पेपर को पूरा ध्यान से पढ़ें और किस प्रश्न में कितना समय लगेगा. उसकी के अनुसार प्रश्नों को हल करें.
- एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स रोजाना लिखने के प्रैक्टिस करें. इससे परीक्षा में निर्धारित समय पर सभी प्रश्नों से आसानी से हल कर सकेंगे.
- पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत में कहा कि कभी करियर को दूसरे की सलाह से नहीं चुनना चाहिए. खुद पर भरोसा रखना चाहिए.
- परीक्षा में किसे पेपर पहले मिला या किसे बाद में इन फिजूल की बातों में समय न बर्बाद करें. अपने पेपर को पढ़े और उसे हल करना शुरू करें.
- पीएम ने कहा कि शिक्षक जब दोस्त बनकर छात्रों के साथ रहेंगे, तो स्टूडेंट्स उनसे सभी चीजे साझा करेंगे और टीचर उनकी मदद कर पाएंगे.
- परीक्षा में किसी और से नहीं खुद से कंपटीशन करना चाहिए. आपने आप से कंपटीशन करना है कि परीक्षा में अच्छे नंबर लाने हैं.
- अभिभावकों को सलाह देते हुए पीएम ने कहा कि बच्चों पर कभी दवाब मत डाले. उन्हें अपनी तरह से परीक्षा देने दें.