नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ. कमल उसरी ने रविवार को बनारस स्टेशन पर पत्रकारों से कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग और सेफ्टी सेमिनार में देशभर के केंद्रीयकर्मी और राज्यकर्मी हिस्सा लेंगे। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि जनसंवाद के मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व मुख्य वक्ता इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह होंगे।
ठंड में गर्म होगी पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा
रेल यूनियन नेताओं ने कहा कि ठंड में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा गरमाएगा। जन संवाद में पूर्वोत्तर रेलवे जोन व अन्य जोनल रेलवे में कार्यरत एलरसा, गार्ड कॉउन्सिल, एस्मा, एआईआरटीयू, आरकेटीयू, टिकट चेजर्स, एससी/एसटी, ओबीसी एसोसिएशन सहित पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तरीय रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, मॉर्डन कोच फैक्ट्री- रायबरेली, बीएलडब्ल्यू, रेल व्हील फैक्ट्री- बेला, छपरा सहित देश भर के रेलवे कर्मचारियों समेत शिक्षक, कर्मचारी, छात्र, नौजवान, किसान, सामाजिक कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे।
إرسال تعليق