Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Mutual Transfer जोड़े टूटने की आशंका, प्रभावित होंगे परिषदीय गुरूजी

जोड़े टूटने की आशंका, प्रभावित होंगे परिषदीय गुरूजी

There is a possibility of couple breaking up, councilor guruji will be affected.


जोड़े टूटने की आशंका, प्रभावित होंगे शिक्षक : पदोन्नति और जिले के अंदर व दूसरे जिले में परस्पर तबादले का आदेश तो जारी हो गया लेकिन अब भी इसमें कुछ पेंच है। इन दोनों प्रक्रिया के बीच कई शिक्षक संगठनों ने विभागीय अधिकारियों से मिलकर पहले परस्पर तबादले और फिर पदोन्नति की मांग की थी, ताकि पदोन्नति होने के बाद उनके जोड़े न टूटें।




अधिकारियों ने इसके लिए आश्वस्त भी किया था। किंतु अब जब आदेश जारी किया गया तो पहले पदोन्नति और फिर परस्पर तबादले होंगे। ऐसे में शिक्षकों का कहना है कि काफी जोड़े टूट जाएंगे। मालूम हो कि 2016 के बाद बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया फरवरी से शुरू हुई थी पर अब तक पूरी नहीं हो पाई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह ने बताया कि कई जिलों में खाली पदों की सूची और पदोन्नत शिक्षकों की सूची अब तक जारी नहीं हुई है। किसी जिले में नियुक्ति तिथि समान होने पर चयन गुणांक तो कहीं पर जन्म तिथि को वरिष्ठता का आधार बनाया गया है। पदोन्नति में टेट अनिवार्य होगा, फिर भी टेट की अनदेखी की गई है। तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक का नाम पदोन्नति में आया तो उसका पेयर टूटने का डर अलग है।

Post a Comment

0 Comments