12460 शिक्षक भर्ती : काउंसिलिंग पूरी, चयनितों को स्कूल आवंटन आज
12460 teacher recruitment: counseling completed, school allotment to selected today
बेसिक शिक्षा परिषद में 12460 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2016 को शुरू हुई थी। उस दौरान चयनित हुए सहायक अध्यापकों में से 5990 को नियुक्ति मिल गई। लेकिन 6470 की नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया। मामला कोर्ट गया तो एक नवंबर 2018 को एकल पीट ने भर्ती को रद कर दिया था। फिर यह मामला हाई कोर्ट की डबल बेंच में गया तो पूर्व के आदेश को खारिज कर दिया गया। कोर्ट ने सहायक अध्यापकों के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद अब बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने काउंसिलिंग करवाकर नियुक्ति देने का आदेश दिया। फतेहपुर समेत 51 जिलों में 27 दिसंबर तक रिक्त पदों की अंतिम सूची तैयार करके एनआइसी पोर्टल पर अपलोड की गई। 29 व 30 दिसंबर को अभिलेखों का सत्यापन और काउसिलिंग हुई। अब एक जनवरी को चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जाएगा। इसके बाद चयनितों का विवरण निर्धारित फार्मेट में परिषद को भेजना होगा।