16 से 30 दिसंबर तक 15 दिन में 57 शिक्षक मिले गैरहाजिर, लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी
57 teachers found absent in 15 days from 16th to 30th December, notice issued to careless teachers
![]() |
Basic Education Department |
दिसंबर में परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति कम रही। इधर, कई शिक्षक भी सर्दी के कारण स्कूल नहीं पहुंचे। जिला टास्क फोर्स समिति में शामिल अधिकारी प्रेरणा पोर्टल से निरीक्षण करने पहुंचे तो शिक्षक गैरहाजिर थे। उन्होंने नियमानुसार सीएल नहीं ली थी। शासन से प्रेरणा पोर्टल की रिपोर्ट आई थी, इसके बाद 57 शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस जारी किए। बीएसए आशीष पांडेय का कहना है कि जो शिक्षक नियमानुसार अवकाश नहीं लेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।