12,460 शिक्षक भर्ती में मनमानी का आरोप, अभ्यर्थी पहुंचे निदेशालय
Allegations of arbitrariness in recruitment of 12,460 teachers, candidates reached the directorate
27 दिसंबर तक अंतिम चयन सूची तैयार करके जिला स्तर पर अपलोड करनी थी। पर 28 दिसंबर को भी यह प्रक्रिया जारी रही। 29 दिसंबर को अभिलेख परीक्षण होना है। हालत यह है कि कुछ बीएसए ने सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया है तो कुछ ने सीटों से भी कम अभ्यर्थी बुलाए हैं।
अभ्यर्थियों ने इन विसंगतियों की तरफ महानिदेशक का ध्यान आकृष्ट कराया। महानिदेशक ने कहा कि सभी जगह एक समान नियम से ही काउंसिलिंग होगी। हाल ही में सभी बीएसए के साथ बैठक भी हुई है। इसमें पद के सापेक्ष अभ्यर्थी चयनित किए जाएंगे।
अभ्यर्थियों ने बताया कि महानिदेशक ने आश्वासन दिया है कि अगर सीटें नहीं भरती हैं तो अन्य संबंधित अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा। गौरतलब है कि अभिलेख परीक्षण के बाद योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।