Schools closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का कहर जारी, बढ़ती ठंड के कारण बंद किए गए स्कूल

Study Adda
By -
0
Schools closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का कहर जारी, बढ़ती ठंड के कारण बंद किए गए स्कूल
पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है जिस कारण लोगों की परेशानियां काफी हद तक बढ़ चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरा भी बेहद अधिक पढ़ने लगा है जिस कारण विजिबिलिटी पर भी असर हो रहा है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे के साथ ठंड भी बेहद अधिक पड़ने लगी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बाराबंकी, मेरठ, अंबेडकरनगर, बांदा, इटावा, हरदोई, अमेठी, जौनपुर, झांसी समेत कई जिलों में स्कूल बंद रखे जाएंगे। वहीं छात्रों की परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से कई स्कूलों के टाइम में भी बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम को देखते हुए शुक्रवार और शनिवार यानी 29 और 30 दिसंबर को सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

घने कोहरे की चादर और अत्यधिक ठंड के मध्य नजर यह फैसला किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है। वहीं जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा दिए गए निर्देशों में सभी बोर्ड यानी सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में दो दिन की छुट्टी के आदेश दिए गए हैं।

वही गाजियाबाद में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर स्कूलों के समय को बदल गया है। गाजियाबाद में कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी स्कूलों का समय अब सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया है। हालांकि मथुरा में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। इस फैसले के संबंध में आदेश सभी स्कूलों को जारी किए जा चुके हैं। वही मेरठ की बात करें तो यहां नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर को बंद रखा जाएगा। यहां सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और आगरा में भी बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)