फरवरी से पहले शिक्षा सेवा चयन आयोग से भर्ती विज्ञापन मुश्किल
Recruitment advertisement from Education Service Selection Commission difficult before February
इस तरह जनवरी अंत तक या फरवरी की शुरुआत में आयोग के क्रियाशील होने की संभावना है। आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो 15 जनवरी तक चलेगी। आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट uphed.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अध्यक्ष एवं सदस्य पद की कार्य अवधि, आयु, अर्हताएं, देयकों के संबंध में जानकारी दी गई है। इस चयन आयोग के 12 सदस्यों में छह ऐसे शिक्षाविद होंगे, जिनकी सेवाएं उत्कृष्ट कोटि की तो रही ही हों, साथ में उन्होंने राज्य सरकार की राय में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। इनके अलावा छह सदस्य अधिकारी वर्ग से होंगे। चूंकि आवेदन आफलाइन लिया जाना है, इसलिए आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों को आनलाइन करने में कुछ समय लगेगा। उसके बाद तय मानक पर आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग कर अध्यक्ष व सदस्यों का चयन किया जाएगा।
इधर, अभ्यर्थी चयन आयोग गठित हो जाने पर सबसे पहले प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) तथा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए पहले से लिए गए आवेदन पत्रों के क्रम में परीक्षा कराए जाने की उम्मीद लगाए हैं। फिलहाल, इस पर अंतिम निर्णय अध्यक्ष एवं सदस्य लेंगे।