Pramotion News जनपद में 538 बेसिक शिक्षकों को मिली पदोन्नति

Imran Khan
By -
0
जनपद में 538 बेसिक शिक्षकों को मिली पदोन्नति
रामपुर, जनपद में लंबे समय से चल रही पदोन्नति की प्रक्रिया अब पूरी हो गई। 538 शिक्षकों को प्राइमरी के सहायक अध्यापक पद से प्राइमरी के हेड या जूनियर के सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।

जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक में जनपद के 538 शिक्षकों की पदोन्नति पर मोहर लगाई गई। इनमें से 532 शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के हैं, जबकि छह शिक्षक नगर क्षेत्र के हैं। जनपद में पिछली बार पदोन्नति सितंबर 2016 में हुई थी, तब से शिक्षक लगाकर पदोन्नति की मांग कर रहे थे। सूची शनिवार की देर रात पोर्टल पर अपलोड करने की उम्मीद है। ग्रामीण क्षेत्र के पदोन्नत हुए



अध्यापकों में से 465 शिक्षक प्राइमरी के हेड और 67 शिक्षक जूनियर हाई

स्कूल में सहायक अध्यापक बनेंगे।

जिला स्तरीय चयन समिति में डायट

प्राचार्य नीलम रानी टम्टा, जिला बेसिक

शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, नगर

मजिस्ट्रेट सौरभ भट्ट और राजकीय

खुर्शीद बालिका इंटर कॉलेज की

प्रधानाचार्य गीता सैनी ने सदस्य के रूप

में प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेशीय

प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष

कैलाश बाबू पटेल और जिला मंत्री

आनंद प्रकाश गुप्ता ने सभी पदोन्नति

शिक्षकों को बधाई दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)