Pramotion counselling 600 रिक्त पदों के सापेक्ष 900 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग

Imran Khan
By -
0
600 रिक्त पदों के सापेक्ष 900 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग
इटावा : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को बीएसए दफ्तर परिसर में लगभग 600 रिक्त पदों के सापेक्ष करीब 900 शिक्षकों काउंसिलिंग की गई। जनपद में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वीकृत पद के सापेक्ष रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए वर्ष 2015 तक की नियुक्ति वाले शिक्षकों की सूची तैयार की गई थी। इस सूची में ग्रामीण क्षेत्र के 972 और नगर क्षेत्र के 27 शिक्षक शामिल किए गए


। इस प्रकार रिक्त पदों के सापेक्ष करीब डेढ़ गुणा शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। इस प्रकार 999 शिक्षकों की सूची को विभागीय ब्लाकवार और नगर क्षेत्र के वाट्सग्रुप पर अपलोड किया गया था। सूची के सापेक्ष करीब 900 शिक्षक कांउसिलिंग के लिए उपस्थित हुए। काउंसिलिंग के लिए उपस्थित शिक्षकों में अहं पाए हुए शिक्षकों की पदोन्नति जिला चयन समिति द्वारा करके पोर्टल पर 16 दिसंबर को अपलोड कर दी जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए बीएसए डा. राजेश कुमार के निर्देशन में कार्यालय परिसर में आठ ब्लाक और नगर क्षेत्र का अलग-अलग काउंटर लगाया गया था। काउंटर पर संबंधित बीईओ स्टाफ के साथ मौजूद रहे। काउंसिलिंग प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चली। बीएसए के आशुलिपिक कुलदीप यादव ने बताया कि 16 दिसंबर को जिलाधिकारी से अनुमोदन लेकर पदोन्नत हुए शिक्षकों की सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल के आदेशानुसार 12 दिसंबर को जनपदीय चयन समिति की बैठक करते हुए पदोन्नति-पदस्थापना करने के पश्चात पदोन्नत हुए शिक्षकों की सूची 16 दिसंबर तक अपलोड की जानी थी। प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष विनोद यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा का कहना है कि कानपुर मंडल में सर्वप्रथम इटावा में कांउसिलिंग प्रक्रिया सकुशल और शुचिता सेसंपन्न हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)