Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Nipun Exam Result निपुण मूल्यांकन परीक्षा परिणाम पर डीएम दिखे नाराज, 228 प्रधानाध्यापकों को नोटिस

निपुण मूल्यांकन परीक्षा परिणाम पर डीएम दिखे नाराज, 228 प्रधानाध्यापकों को नोटिस

निपुण मूल्यांकन परीक्षा के परिणामों की समीक्षा की गई है। इसमें डी व ई ग्रेड लाने वालों के प्रति डीएम ने नाराजगी जताई है। जनपद के कुल 228 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इसे लेकर नोटिस जारी किए गए हैं।


कुछ दिन पहले सरल एप के जरिए जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में निपुण मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया था। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में डी व ई ग्रेड लाने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से सीधे तौर पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश जारी किए गए।

इस पर बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने ब्लॉक में आने वाले ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण लेकर उपलब्ध कराएं। इसमें कुल 228 परिषदीय विद्यालय शामिल हैं। जिसमें कक्षा एक से तीन के कुल 86 विद्यालय, वहीं कक्षा 4 से 8 के 142 विद्यालय शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments