कस्तूरबा विद्यालयों में रात में भी चेहरा देखकर लगेगी हाजिरी: महानिदेशक
पूरी तरह आवासीय केजीबीवी में छात्राओं के साथ शिक्षिकायें एवं महिला स्टाफ भी निवास करती हैं। हाल के दिनों में शासन से लेकर महानिदेशालय तक लगातार शिकायतें आ रही थीं कि जिन छात्राओं का घर आसपास है, वे रात में चली जाती हैं। ऐसा ज्यादातर शिक्षकाएं और महिला स्टाफ भी करती हैं। इन शिकायतों की सत्यता जानने के लिए कई बार औचक निरीक्षण भी किया गया जिसमें कम छात्राओं की उपस्थिति के मामले आए थे। इसे देखते हुए अप्रैल में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने रात में हाजिरी के आदेश दिए थे।