KGBV SCHOOL ATTENDENCE SYSTEN कस्तूरबा विद्यालयों में रात में भी चेहरा देखकर लगेगी हाजिरी: महानिदेशक

Imran Khan
By -
0
कस्तूरबा विद्यालयों में रात में भी चेहरा देखकर लगेगी हाजिरी: महानिदेशक


लखनऊ, । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में अब रात में भी अब ऑनलाइन फेस रिकग्निशन के माध्यम से हाजिरी लगानी होगी। प्रतिदिन रात में नौ बजे यह हाजिरी दर्ज की जाएगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय इसकी लगातार मॉनीटरिंग भी करेगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है जिसमें नई व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।


पूरी तरह आवासीय केजीबीवी में छात्राओं के साथ शिक्षिकायें एवं महिला स्टाफ भी निवास करती हैं। हाल के दिनों में शासन से लेकर महानिदेशालय तक लगातार शिकायतें आ रही थीं कि जिन छात्राओं का घर आसपास है, वे रात में चली जाती हैं। ऐसा ज्यादातर शिक्षकाएं और महिला स्टाफ भी करती हैं। इन शिकायतों की सत्यता जानने के लिए कई बार औचक निरीक्षण भी किया गया जिसमें कम छात्राओं की उपस्थिति के मामले आए थे। इसे देखते हुए अप्रैल में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने रात में हाजिरी के आदेश दिए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)