Holiday Calendar माध्यमिक स्कूलों में अगले वर्ष 118 दिन अवकाश, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेण्डर जारी किया

Imran Khan
By -
0
माध्यमिक स्कूलों में अगले वर्ष 118 दिन अवकाश, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेण्डर जारी किया

There will be 118 days vacation in secondary schools next year, Director of Secondary Education released the vacation and teaching calendar of 2024.



  नये वर्ष 2024 में माध्यमिक स्कूलों में 118 दिन अवकाश रहेगा। 15 दिन परीक्षायें होंगी जबकि 233 स्कूल खुलेंगे और पढ़ाई होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेण्डर जारी कर दिया। इसमें खास बात यह है कि महिला शिक्षक करवा चौथ के अलावा साल में दो अन्य व्रत त्योहारों में छुट्टियां ले सकेंगी। यह छुट्टियां प्रधानाचार्य स्वीकृत करेंगे। इसके अलावा ग्रीष्मावकाश 21 मई से 30 जून तक 41 दिन का होगा। ग्रीष्मावकाश, रविवार और अन्य छुट्टियां मिलाकर साल में कुल 118 दिन अवकाश रहेगा। बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन चलेंगी। साल में 233 दिन पढ़ाई होगी। इनके अलावा तीन छुट्टियां स्कूल के प्रधानाचार्य अपने विवेक से दे सकेंगे लेकिन उसकी सूचना डीआईओएस को देनी होगी। होली पर दो और दीपावली पर गोवर्धन पूजा और भैया दूज सहित तीन दिन की छुट्टी होगी। महापुरुषों के जन्म दिवसों पर उनके योगदान के बारे में बच्चों को बताया जाएगा।

Madhyamik Holiday Calendar
Holiday Calendar

यहां यह उल्लेखनीय है कि माध्यमिक विद्यालयों में विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ वृत की छुट्टी रहती है। करवा चौथ पर पहले की तरह ही छुट्टी रहेगी। वहीं अन्य व्रत त्योहारों पर किन्हीं दो पर महिला शिक्षको को छुट्टी मिल सकेगी।

व्रत त्योहारों के लिए कैलेंडर में उल्लेख

वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में मनाए जाने वाले व्रत- त्योहारों जैसे हरितालिका तीज/हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हल षष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/ अहोई अष्टमी जैसे त्योहारों के लिए पिछले साल कैलेंडर में कोई उल्लेख नहीं था। बाद में मांग उठने पर अलग से आदेश कर इन त्योहारों पर छुट्टियां घोषित की गई थीं। इस साल कैलेंडर में ही इन छुट्टियों का उल्लेख कर दिया गया है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)