Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Deeksha App दीक्षा एप से कई भाषाओं में पढ़ाई कर रहे परिषदीय विद्यालय के छात्र

दीक्षा एप से कई भाषाओं में पढ़ाई कर रहे परिषदीय विद्यालय के छात्र

Council school students studying in multiple languages ​​through Diksha app

प्रतापगढ़। विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए दीक्षा, रीड एलांग सहित अन्य एप का सहारा लिया जा रहा है। यही नहीं हर विषय की किताब के पाठ में क्यूआर दिया होता है, जिसे स्कैन करते ही उत्तर और प्रत्येक शब्द के अर्थ सामने आ जाते हैं। दीक्षा एप में अंग्रेजी, हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।


प्राथमिक विद्यालय शीतलागंज की शिक्षिका प्रिया सिंह और प्राथमिक विद्यालय धरौली के शिक्षक सतीश पांडेय ने बताया कि स्कूलों के शिक्षकों के मोबाइल में दीक्षा एप डाउनलोड कराया गया है। इससे बच्चों को पढ़ाई कराना काफी सहज होता है। इस एप के माध्यम से कक्षा एक से 10 तक के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। अभिभावकों को भी दीक्षा एप डाउनलोड करना चाहिए।

एनसीईआरटी से संचालित दीक्षा एप को डाउनलोड करना चाहिए। अन्य एप के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई के अतिरिक्त खेलकूद, योग, नृत्य जैसी एक्टीविटीज करावाई जाती है। पढ़ाई के लिए दीक्षा एप के साथ रीड एलांग एप भी काफी अच्छा है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद शिक्षकों को दीक्षा एप डाउनलोड करा दिया गया है। दीक्षा एप से अध्ययन कराने पर किसी भी पाठ को विद्यार्थी सरलता से समझ जाते हैं। संवाद

Post a Comment

0 Comments