राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किया स्कूलों का निरीक्षण
Chairman of State Child Rights Protection Commission inspected schools
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा द्वारा बुधवार को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बनत का निरीक्षण किया गया। सभी कक्षा कक्ष का अवलोकन करते हुए बालिकाओं से कोई समस्या को जाना।
निरीक्षण के समय विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष 94 में बालिकाएं उपस्थित मिली।
बुधवार को अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में टाइलीकरण और जहा भी पर कुछ समस्या दिखाई दी। उसको दुरुस्त करने के निर्देश दिये। बीएसए ने बताया कि उक्त कार्य हेतु एस्टीमेट बन गया है। जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में किचन, कंप्यूटर लैब, परिसर में खेलने का मैदान, किचन गार्डन, शौचालय, साफ सफाई आदि सभी व्यवस्था को लेकर दिशा- निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विद्यालय की बाउंड्री की दीवारों पर बच्चों के लिए वॉल पेंटिंग करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के अगले क्रम में अध्यक्ष द्वारा विकासखंड शामली के रामगढ़ में लर्निंग लैब आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया। उनके द्वारा आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों से कविताएं और 1 से 10 तक गिनती सुनी। आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 25 बच्चों में से 22 बच्चें मौजूद मिलें। उनके द्वारा दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई। इस दौरान उनके द्वारा केंद्र पर सीएसआर के माध्यम से बच्चों के लिए खरीदे गए समान को भी देखा गया। अध्यक्ष द्वारा वहीं पर प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल पंजीकृत 73 बच्चों के सापेक्ष 68 बच्चें उपस्थित मिले। विद्यालय में विकसित किए गए किचन गार्डन का भी अवलोकन किया गया। अध्यक्ष द्वारा संपूर्ण विद्यालय के बच्चे निपुण पाये जाने को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ की काफी प्रशंसा की गई। निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन प्रोबेशन अधिकारी अंशुल चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, बीएसए कुमारी कोमल, खंड शिक्षा अधिकारी कुमारी प्रिंसी, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।