UP WEATHER NEWS उत्तर प्रदेश में लुढ़कने लगा रात का तापमान, जानिए किन किन जिलों में बढ़ेगी ठंड की रफ्तार

उत्तर प्रदेश में लुढ़कने लगा रात का तापमान, जानिए किन किन जिलों में बढ़ेगी ठंड की रफ्तार
उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज (Weather Pattern of Uttar Pradesh) गुलाबी सर्दी वाला होने लगा है. दरअसल यूपी के कई जिलों के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है.

इससे इन जिलों में ठंड की रफ्तार बढ़ने शुरू हो गई है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में सुबह-शाम के समय छिछला कोहरा पडने के साथ ही ठंडक में वृद्धि होना शुरू हो गई है. रात के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. उत्तर प्रदेश में इस समय उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. रविवार के मुकाबले सोमवार को रात के तापमान में कई जिलों में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. रविवार को कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15, लखनऊ में 17, मेरठ में 14, मुजफ्फरनगर में 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. सोमवार को तापमान घटकर कानपुर में 12.6, मेरठ में 12, मुजफ्फरनगर में 12, लखनऊ में 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड रहा. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का मेरठ सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वाराणसी में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

 आगरा का तापमान.

प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिन सुबह के समय हल्की धुंध रही. दिन में आसमान साफ रहा, अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

 मौसम वैज्ञानिक की चेतावनी.

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है.

Post a Comment

أحدث أقدم