UDISE PLUS DATA स्कूली बच्चों की हाईट, ब्लड ग्रुप की जानकारी होंगी ऑनलाइन

Imran Khan
By -
0

स्कूली बच्चों की हाईट, ब्लड ग्रुप की जानकारी होंगी ऑनलाइन


बकेवर। अब पोर्टल पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों की लंबाई और ब्लड ग्रुप का डाटा भी ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा हैं। लखना कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में शिविर लगाकर अध्यनरत छात्र- छात्राओं का परीक्षण कर उसका ब्लड ग्रुप निकाल कर डाटा तैयार किया गया।


बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की जांच कराते हुए सभी का ब्लड ग्रुप, वजन और लंबाई पोर्टल पर दर्ज करेगा। इसी कवायद के चलते प्राथमिक विद्यालय प्रथम में प्रधानाध्यापक शाहिद जमाल व सभासद दिनेश कुशवाह की उपस्थिति में लैब टैक्नीशियन विकास कुशवाहा व दीपक तिवारी ने बच्चों का ब्लड ग्रुप चैक किया। प्रधानाध्यापक शाहिद जमाल ने बताया कि स्कूल में अध्यनरत 82 छात्र- छात्राओं का ब्लड चैक किया गया है। बच्चों का ब्लड ग्रुप और लंबाई, यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन पोर्टल पर भरे जाएंगे। जों आधार कार्ड से भी लिंक होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)